9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इटली के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी डेविड एस्टोरी की अंतिम यात्रा, देखें तस्वीरें

गुरुवार को इटली में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। आइए देखते है उनकी अंतिम यात्रा की ये तस्वीरें

Italy,football,football team,Footballer died after dengue,club football world cup,

एस्टोरी की अंतिम यात्रा में भारी मात्रा में उनके प्रशंसक शामिल हुए। सारे लोग अपने हीरो को विदाई देने पहुंचे। उनकी मौत की पुष्टि फियोरेंटीना क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान से की थी।

Italy,football,football team,Footballer died after dengue,club football world cup,

डेविड की मौत की मौत से फियोरोटीना क्‍लब में शोक का माहौल है। एस्टोरी साल 2015 में ऋण करार पर फियोरेंटीना क्लब में शामिल हुए थे। इसके बाद क्लब ने उन्हें खरीदकर टीम का कप्तान नियुक्त किया।

Italy,football,football team,Footballer died after dengue,club football world cup,

2017-18 सीजन में फियोरेंटीना के लिए एस्टोरी ने 25 मैच खेले। क्‍लब की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि डेविड की मौत अचानक किसी बीमारी के चलते हुई।

Italy,football,football team,Footballer died after dengue,club football world cup,

31 साल के डेविड अपने पीछे दो साल की बेटी छोड़ गए हैं।