14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर घूम रहे हैवानों से बहनों को बचाएगा ये गैजेट्स, इस रक्षाबंधन करें गिफ्ट

रक्षाबंधन करीब आ गया है और भाईयों के लिए टेंशन भी लेकर आया है कि आखिर इस बार अपनी बहन को ऐसा क्या गिफ्ट करु तो आज हमको कुछ ऐसे गैजेट्स की जानकारी देंगे जो बेहद ही कम कीमत में है।

2 min read
Google source verification
gadgets

रक्षाबंधन करीब आ गया है और भाईयों के लिए टेंशन भी लेकर आया है कि आखिर इस बार अपनी बहन को ऐसा क्या गिफ्ट करु कि उसकी ये राखी बेहद ही खास बन जाए। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हमको कुछ ऐसे गैजेट्स की जानकारी देंगे जो बेहद ही कम कीमत में है।

gadgets

अगर बहन को पढ़ना पसंद है तो kindle गिफ्ट कर सकते हैं। बता दें कि कई अच्छी किताबें भी इस पर फ्री मौजूद हैं।

gadgets

Fitness band सबसे बेहतरीन तोहफा होगा, जो आपकी बहन के दिल का ख्याल रखेगा। यह बाजार में 1000 की कीमत में भी मिलते हैं।

gadgets

10000mAh से लेकर 20000mAh तक के PowerBank भी गिफ्ट कर सकते हैं। इनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक है।

gadgets

Smart locket बेहद ही खास गिफ्ट है और यह कोई आम लॉकेट नहीं है। इसके पीछे एक बटन है जिसपर क्लिक करके किसी को मैसेज भेज सकते है और लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

gadgets

Jio और Airtel का Hotspot डिवाइस भी गिफ्ट कर सकते हैं। इनके जरिए आपकी बहन हर समय इंटरनेट से जुड़ी रहेगी। इनकी कीमत 1 हजार रुपये के करीब है।