12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सैमसंग ला रही दुनिया का पहला फुल बेजल-लेस स्मार्टफोन, देखें तस्वीरें

फुल बेजल लेस स्मार्टफोन का पूरा डिजाइन कर्व ग्लास से बना होगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 06, 2017

samsung full bezel less smartphone

साउथ कोरिया की टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग दुनिया का पहला फुल बेजल-लेस स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी इसको कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 के दौरान करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि यह हैंडसेट एपल आईफोन 10 की पॉपुलरिटी को टक्कर दे सकता है। इसके अलावा कंपनी फोल्डिंग Galaxy X स्मार्टफोन भी ला सकती है। लेकिन इससे पहले सैमसंग दुनिया का पहला फुल बेजल लेस स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है।

samsung full bezel less smartphone

इस समय बेजल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड चल रहा है और इस मामले में iPhone X और Mi Mix जैसे स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं। हालांकि इन स्मार्टफोन्स में पतले बेजल हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह से बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन नहीं कहा जा रहा है। आम तौर आज कर 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले स्मार्टफोन को कंपनियां प्रचार के लिए बेजल लेस बताती हैं, लेकिन इनमें बेजल होते हैं।

samsung full bezel less smartphone

सैमसंग के इस प्लान के बारे में कुछ जानकारियां सामाने आईं है जिनके अनुसार कंपनी ने WIPO ( वर्ल्ड इंटरनेशनल प्रॉपर्टी ऑफिस) में एक पेटेंट दाखिल किया है जिसके तहत पूरी तरह से बेजललेस स्मार्टफोन तैयार करने का प्लान है। खबर है कि यह साफतौर पर जानकारी दी गई है कि कंपनी कैसे बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बनाया जाएगा। क्योंकि अगर डिस्प्ले के चारों तरफ से बेजल हटाने पर कंपनी के सामने कई तरह के सेंसर और कैमरा लगाने में मुश्किलें आती हैं। इसके अलावा सैमसंग यभी प्लान है कि इस फोन के मुख्य डिस्प्ले में एक बेंट एरिया होगा जो टॉप, बॉटम और साइड से 180 डिग्री तक कर्व हो सकता है।