ग्वालियर सोमवार को कंपू ईदगाह मस्जिद के पास पार्क में ग्वालियर नागरिक मंच की ओर से सीएएए का विरोध और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का धरना सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहा इस धरने में महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ धरना स्थल पर बैठी रही धरने के दौरान महिलाओं को चाय की व्यवस्था की गई साथ ही महिलाओं ने उसी स्थान पर ही नमाज अता की इस विरोध में एससी यूआई का भी समर्थन रहा इस धरने में आपा गंज अवार्ड पुरा हैदरगंज ईदगाह कंपू की महिलाओं ने caa का विरोध किया