ग्वालियर शहर मैं 2 हफ्ते से चालू सिटी बसें जो पूरे शहर का भ्रमण करती हैं मेन शहर चौराहों पर सवारी लेने के कारण बसों से लगता है जाम चाहे वह सराफा बाजार हो महाराज बाड़ा हो रॉक्सी पुल हो ऊंट पुल हो जहां मिली सवारी वही रोक देते हैं सिटी बसों को ड्राइवर कंडक्टर नीचे उतर कर सब आदमियों को बीच में से ही भरना शुरू कर देता है जबकि सिटी बसों के लिए स्टॉपेज बनाए गए हैं वहां पर बसें न रुकती हैं ना वहां से सवारी लेती हैं ऑटो टेंपो चालकों की भेड़ चाल में भी सिटी बसें वही मनमानी करते हैं कोई नहीं देखता इनके रोक