ग्वालियर किले पर बने मानसिंह पैलेस, तेली का मंदिर, सहस्त्रबाहु मंदिर, की सुंदरता किसी से छिपी नहीं है मोनुमेंट्स पर उकेरी गई कला सभी को अपना दीवाना बनाती है यही कारण है कि किले पर पहुंचते ही फनस के कैमरे निकल आते हैं और वह इन मोनुमेंट्स को अपनी तीसरी आंख के मैं कहने से नहीं चूकते फूड से शहर का दृश्य उनमें अलग ही उन्माद होता है ऐसे ही कभी ना भूलने वाले दृश्यों को जर्मनी से आए 22 टूरिस्ट के दल ने कैमरे में कैद किया यह दल सन टेंपल देखने के बाद पहुंचा वहां मानसिंह पैलेस घूमने के बाद गुरुद्वारा घुमा