ग्वालियर माधव संगीत महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में बुधवार को दीक्षा भार्गव ने तीन ताल में थोड़े तिहाई परण चमेली भरतरी की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने खूब सराहा इसके बाद दूसरी तो सिया सिया कुशवाहा की रही उन्होंने तीन ताल में रन तोड़ा तिहाई आबादी को झंकृत किया इसी क्रम में राधिका सक्सेना ने तीन ताल में ठुमरी तिहाई व प्रमिल पेश किया बढ़ते हुए क्रम में गत निकास, अंत में शीतल दीक्षित ने रूद्र ताल में रेला तिहाई, नटवरी, व ठुमरी में पेश किया