ग्वालियर छत्रपति शिवाजी के जन्मदिवस पर चल समारोह का आयोजन किया गया माल आज बड़े से शुरू हुई रैली मराठा समाज एवं संस्था संघ सामाजिक सहायता मंच के युवा शामिल हुए इसके अलावा मराठा समाज के युवक-युवतियों केसरिया साफा बांधकर साथ चल रहे थे सैकड़ों लोगों के समूह द्वारा लगाए गए जय भवानी के जयघोष से आसमान गूंज उठा रैली में आकर्षक रुप में श्री झांकियां आई थी और मैंने छत्रपति शिवाजी की गाथा बता दे बताने वाले भजन गाए मराठा बोर्डिंग सहित अन्य स्थानों पर संगठनों ने शिवाजी महाराज की जयंती मनाई भारत रक्षा मंच ने