12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: UP का खली एक बार में खा जाता है 5kg मीट, जानिए कहानी

Hamirpur जिले में Khali जैसा दिखने वाला नौजवान देखने को मिला है। यह लड़का 18 वर्ष का है, लेकिन इसकी लम्बाई 7.2 फुट है। इसका वजन 115 किलो है।

2 min read
Google source verification
khali_3__.jpg

हमीरपुर जिले में खली जैसा दिखने वाला नौजवान देखने को मिला है। यह लड़का 18 वर्ष का है, लेकिन इसकी लम्बाई 7.2 फुट है। इसका वजन 115 किलो है।

khali_4___.jpg

इस नौजवान का नाम सीरज है। इसके सोने के लिए अलग से 8 फीट का बिस्तर बनवाना पड़ा है। बाजार में सीरज की नाप के कपड़े, जूते-चप्पल भी नहीं मिलते हैं।

khali_1_.jpg

सीरज अपनी मां के हाथ से बनी 20 रोटी ,1 किलो चावल, सब्जी और दाल खाता है। साथ ही 2.5 लीटर दूध एक समय में पी जाता है। वो सिर्फ शाकाहारी खाना खाता है क्योंकि उसकी खुराक के चलते 5 किलो मीट भी कम पड़ जाता है।