
हमीरपुर जिले में खली जैसा दिखने वाला नौजवान देखने को मिला है। यह लड़का 18 वर्ष का है, लेकिन इसकी लम्बाई 7.2 फुट है। इसका वजन 115 किलो है।

इस नौजवान का नाम सीरज है। इसके सोने के लिए अलग से 8 फीट का बिस्तर बनवाना पड़ा है। बाजार में सीरज की नाप के कपड़े, जूते-चप्पल भी नहीं मिलते हैं।

सीरज अपनी मां के हाथ से बनी 20 रोटी ,1 किलो चावल, सब्जी और दाल खाता है। साथ ही 2.5 लीटर दूध एक समय में पी जाता है। वो सिर्फ शाकाहारी खाना खाता है क्योंकि उसकी खुराक के चलते 5 किलो मीट भी कम पड़ जाता है।