3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दही या छाछ: सेहत के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है?

Curd or Buttermilk benefits: दही और छाछ, दोनों ही हमारे खाने का पारंपरिक हिस्सा हैं. इन दोनों को ही सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इनमें से कौन ज्यादा फायदेमंद है? आइए, दही और छाछ के पोषण तत्वों और फायदों को समझते हैं, ताकि आप अपनी डाइट के हिसाब से चुनाव कर सकें.

2 min read
Google source verification

दही और छाछ, दोनों ही हमारे खाने का पारंपरिक हिस्सा हैं. इन दोनों को ही सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इनमें से कौन ज्यादा फायदेमंद है? आइए, दही और छाछ के पोषण तत्वों और फायदों को समझते हैं, ताकि आप अपनी डाइट के हिसाब से चुनाव कर सकें.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

कैलोरीज: छाछ में दही के मुकाबले काफी कम कैलोरीज होती हैं. 100 ग्राम दही में लगभग 98 कैलोरीज होती हैं, जबकि 100 ग्राम छाछ में करीब 40 कैलोरीज होती हैं. इसलिए, अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो छाछ बेहतर विकल्प है.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

प्रोटीन: दही में छाछ के मुकाबले ज्यादा प्रोटीन होता है. प्रोटीन मांसपेशियों को बनाने और मरम्मत करने में मदद करता है.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

बैक्टीरिया: दही में पाए जाने वाले बैक्टीरिया आंतों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ये पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

कैल्शियम और विटामिन: दोनों ही कैल्शियम और कई जरूरी विटामिनों का अच्छा स्रोत हैं. दही में कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन B12, B5, B2 और पोटेशियम ज्यादा होता है, जबकि छाछ में विटामिन B12, जिंक, राइबोफ्लेविन और प्रोटीन की मात्रा अपेक्षाकृत ज्यादा होती है.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

पाचन संबंधी समस्या: अगर आपको अपच की समस्या रहती है, तो दही खाना फायदेमंद होता है. दही में मौजूद बैक्टीरिया पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

वजन कम करना: कम कैलोरी वाली छाछ वजन कम करने में मदद करती है.

Curd or buttermilk: what is more beneficial for health?

गर्मियों में: छाछ को ठंडा पीया जाता है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है.