17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म कर देगी ये ‘रोटी’, जानिए कैसे बनाएं

उन लोगों के लिए जो कब्ज से परेशान हैं, गेहूं की चोकर युक्त रोटी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चोकर वाली रोटी पानी अधिक अच्छे से सोखती है और पेट में मल को सूखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है। इसमें अघुलनशील फाइबर होता है, जिसे सैल्यूलोज कहा जाता है। इसमें कैल्शियम, सिलीनियम, मैगनीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे खनिजों के साथ-साथ विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स भी होता है।

2 min read
Google source verification
wheat-bran-bread.jpg

उन लोगों के लिए जो कब्ज से परेशान हैं, गेहूं की चोकर युक्त रोटी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चोकर वाली रोटी पानी अधिक अच्छे से सोखती है और पेट में मल को सूखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है। इसमें अघुलनशील फाइबर होता है, जिसे सैल्यूलोज कहा जाता है। इसमें कैल्शियम, सिलीनियम, मैगनीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे खनिजों के साथ-साथ विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स भी होता है।

chokar-ki-roti.jpg

आंतों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए चोकर न केवल आंतों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि यह कैंसर से भी बचाव करने में सहायक हो सकता है। इसका सेवन अमाशय के घाव को ठीक करने और टीबी से बचाव में मदद कर सकता है।

choker-roti.jpg

चोकर कैल्शियम, सिलीनियम, मैगनीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे खनिजों के साथ-साथ विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स भी पाए जाते हैं।  

roti-for-condutupation.jpg

हृदय रोग और कोलेस्ट्रोलचोकर हृदय रोग और कोलेस्ट्रोल की समस्या से बचने में भी सहायक हो सकता है। नहाने के पानी में आधा कटोरी चोकर मिलाकर स्नान करने से चर्मरोगों में भी आराम हो सकता है।

choker-roti-ke-fayde.jpg

ऐसे करें प्रयोग -एक किलो गेहूं के आटे में 100 ग्राम चोकर मिला कर, इस आटे से रोटी बनाकर खाएं। इससे खाना अच्छे से पचेगा और आपको कब्ज से राहत मिल सकती है

choker-ka-atta.jpg

चोकर वाली चाय 5 कप पानी में 25 ग्राम चोकर, तुलसी के 10-11 पत्ते व मुनक्के के 10-11 दाने डालकर अच्छी तरह उबालें। मीठा करने के लिए इसमें शक्कर डाल लें। चोकर वाली स्वादिष्ट चाय लाभ देगी।

choker-benefita-for-skin.jpg

त्वचा मुलायाम व चमकदार होगीजितना चोकर लें, उससे दोगुना पानी डालकर एक घंटे के लिए रखे दें। नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर मसलने से त्वचा मुलायाम व चमकदार होगी।