29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: 12 साल के बच्चे ने अखबार से बनाई ‘रेलगाड़ी’, रेलवे भी हुई फैन !

‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ (Railway Ministry ) ने Adwaith के बनाए रेल की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं। जिसके बाद ये से सोशल मीडिया (social media) पर छाया हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 25, 2020

xxxxx.jpg

केरल के एक 12 वर्षीय छात्र ने अखबार के पन्नों से ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया। ये मॉडल इतना शानदार है कि ‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ को भी बच्चे की तारीफ करना पड़ गया।

xx.jpg

इस होनहार छात्र का नाम Adwaith Krishna हैं। अठवीं में पढ़ने वाले अद्वैत ने इस मॉडल को 3 दिन में बनाया है।

x.jpg

‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ ने Adwaith के बनाए रेल की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं। जिसके बाद ये से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

xxx.jpg

अद्वैत और उनके मॉडल की तस्वीरें शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने लिखा, ‘केरल के तृश्शूर में रहने वाले 12 वर्षीय मास्टर अद्वैत कृष्ण रेलगाड़ियों के दीवाने हैं। वह इतने क्रिएटिव हैं कि उन्होंने तीन दिन में अखबार के पन्नों की मदद से ट्रेन का एक बेहतरीन मॉडल बना दिया।