
केरल के एक 12 वर्षीय छात्र ने अखबार के पन्नों से ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया। ये मॉडल इतना शानदार है कि ‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ को भी बच्चे की तारीफ करना पड़ गया।

इस होनहार छात्र का नाम Adwaith Krishna हैं। अठवीं में पढ़ने वाले अद्वैत ने इस मॉडल को 3 दिन में बनाया है।

‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ ने Adwaith के बनाए रेल की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कीं। जिसके बाद ये से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अद्वैत और उनके मॉडल की तस्वीरें शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने लिखा, ‘केरल के तृश्शूर में रहने वाले 12 वर्षीय मास्टर अद्वैत कृष्ण रेलगाड़ियों के दीवाने हैं। वह इतने क्रिएटिव हैं कि उन्होंने तीन दिन में अखबार के पन्नों की मदद से ट्रेन का एक बेहतरीन मॉडल बना दिया।