7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रोका समारोह की इनसाइड तस्वीरें इमोशनल पोस्ट के साथ बहन इशा ने की शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एवं पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Archana Keshri

Mar 02, 2023

anant_ambani_1.jpg

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एवं पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

anant_ambani_2.jpg

राधिका और अनंत ने 19 जनवरी को मुंबई में सगाई की थी। मगर, इससे पहले 29 दिसंबर को दोनों का रोका राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में किया गया था।

anant_ambani_3.jpg

रोका समारोह की कुछ तस्वीरें अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।

anant_ambani_4.jpg

रोका समारोह की सामने आईं यह इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

anant_ambani_5.jpg

इस समारोह में मुकेश अंबानी के घर के सारे सदस्य ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे।

anant_ambani_6.jpg

इन तस्वीरों को ईशा अंबानी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है।

anant_ambani_7.jpg

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा अंबानी ने लिखा, “नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका के रोका/सगाई समारोह की कुछ खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें।”

anant_ambani_8.jpg

ईशा ने आगे लिखा, “अंबानी और मर्चेंट परिवार ने श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका के लिए सगाई समारोह आयोजित किया गया। यह जगह अनंत और अंबानी परिवार के बेहद करीब और दिव्य स्थान है।”

anant_ambani_9.jpg

उन्होंने कहा, “परिवार ने ब्रह्म भोज का आयोजन किया और आदिवासी समाज के बीच प्रसाद भोजन का वितरण भी किया। अनंत और राधिका की सगाई का दिन प्रभु और समाज की विनम्र सेवा में एक भव्य मनोरथ में भरा गया था।”

anant_ambani_10.jpg

ईशा ने आगे लिखा, “श्रीनाथजी के आशीर्वाद से, अनंत और राधिका की नाथद्वारा में उनके परिवारों की उपस्थिति में आनंदपूर्वक सगाई हुई।”