
दुनिया में कई तरह के लोग हैं जिन्होंने अजीबों-गरीब शौक पाल रखें हैं लेकिन इन्हीं में एक शख्स ऐसा भी है जिसे डॉग्स से इतना प्यार है कि ये उनके जैसा दिखता है और उन्हीं के जैसी हरकतें भी करता है। आपको बता दें कि इस शख्स का नाम केज है और वो डॉग्स की तरह हरकतें करने के लिए मशहूर हैं।

केज डॉग्स के करीब रहने के लिए उनके जैसे कपड़े पहनते हैं जिनकी कीमत लाखों में है।

केज ना सिर्फ डॉग्स जैसे दिखते हैं बल्कि उनकी आदतें भी हूबहू डॉग्स जैसी ही हैं।

आपको बता दें कि केज किसी डॉग की तरह ही बाउल से खाना खाते हैं साथ ही अजनबियों को देखने पर उनके ऊपर भौंकते भी हैं।