
बीते सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में कई घोषणाएं की।

इनमें सबसे बड़ी घोषणा रही Jio GigaFiber की। अंबानी ने जहां 5 सितंबर से जियो गीगाफाइबर कमर्शिीयल लॉन्चi की घोषणा की।

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी को लेकर कई मीम्स बनने शुरु हो गए।

ट्विटर पर #RILAGM और Mukesh Ambani का नाम टॉप ट्रेंड में आ गया।