इन्दौर ..विकलागो की सहूलियत के लिऐ कुछ वर्ष पहले प्रदेश के सभी शासकीय भवन को नियाधा परिसर बनाया गया । लेकिन क ई शासकीय परिसरो मे अब भी विकलागो को सुविधा नही मिल पा रही है बुधवार को आटर्स एड कामर्स कालेज मे ऐक दिव्याग छात्रा पहुची वहा उसकीसुविधा के लिऐ ना तो व्हील चेयर थी और ना तो कोई मदद करने वाला जब फोटो खिचा तो जिम्मेदार की नीद खुली और कहने लगे कालेज के अदर व्हील चेयर रखी है हालाकि तब तक धात्रा लोट चुकी थी ।