भगोरिया पर्व अलीराजपुर ढोल-मांदल व बांसुरी की मधुर संगीत के साथ आज से 18 मार्च से भगोरिया मेले आरंभ हुआ जाएंगे। 24 मार्च तक क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहोल रहेगा । सप्ताह भर तक जगह-जगह मेले लगाये जाते हैं । इन मेलो में चारों ओर उल्लास छाया रहता रहता है होली के कलर रंग बिरंगे आदिवासी पोशाक हर मेले में ग्रामीण नवीन वस्त्र पहनते हुए आते हैं। चारो ओर सांस्कृतिक रंग छाया रहता है। सही मायने में जीवन को संपूर्ण आनंद से उस समय जीने का उमंग ही पर्व कहलाता है। मेलों में सामूहिक नृत्य होते हैं। युवक व युवत