सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित प्रकाश सोनकर व सरेश एरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा
एमरल्ड और लक्ष्मण सिंह गौड़ क्लब की रोमांचक जीत अनिकेत के दो गोलों से राजमोहल्ला इलेवन विजयी इंदौर, 14 दिसंबर 2021। सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित प्रकाश सोनकर व सरेश एरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबलों में एमरल्ड हाईट्स और लक्ष्मणसिंह गौड़ क्लब को पेनाल्टी शूट आउट में जीत नसीब हुई। वहीं राजमोहल्ला इलेवन ने अनिकेत के दो गोलों की बदौलत आसानी जीत हासिल की। नेहरू स्टेडियम के मैदान पर खेली जा रही