श्री वैष्णव बाल मंदिर की एलुमनी मीट में शामिल हुए १९९३ से २०१३ बैच के स्टूडेंट्स
मनीष व्यास ....इंदौर... श्री क्लॉथ मार्केट बाल मंदिर में १९९३ से २०१३ के बैच के स्टूडेंट्स के लिए शुक्रवार को स्कूल कैंपस में एलुमनी मीट ऑर्गनाइज की गई। इसमें देश के अलग-अलग कोने से शामिल होने लिए स्टूडेंट्स आए और बीते दिनों की यादों को ताजा किया। पुराने स्टूडेंट्स ने नए स्टूडेंटस के साथ अपने अनुभव शेयर किए। एलुमनी अमृता परिहार ने कहा, हमें हमारे टीचर्स से न सिर्फ किताबी ज्ञान, बल्कि अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्य भी सीखने को मिले हैं। हमें जो संस्कार हमारे टीचर्स से सीखे हैं, हम उन्हें अपने बच्चों को भी दे रहे हैं। १९९८ बैच की शीतल वर्मा ने टीचर्स को याद करते हुए अपनी शरारतें और डांट के किस्से शेयर किए। स्वागत प्रिंसिपल सुषमा बडज़ात्या ने किया। वोट ऑफ थैंक्स भावना व्यास ने दिया।