दीवारों पर दास्तां काश! हर नारी हर वक्त हर कहीं कह सके हां, मैं इंदौर में सुरक्षित हूं…
दीवारों पर दास्तां काश! हर नारी हर वक्त हर कहीं कह सके हां, मैं इंदौर में सुरक्षित हूं...
इंदौर शिवाजी वाटिका चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा सेफ सिटी ऑफ वूमंस के तहत महिला सुरक्षा हेतु ओपन एअर कैनवास पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर कैनवास पर कई आकृतियां उकेरी गई। मगर आंकड़े ऐसा भरोसा नहीं जगातेएनसीआरची की ताजा रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराध में इंदौर देश में 5वें नंबर पर है। •2023 में अब तक दुष्कर्म के मामले 300 से ज्यादा।