खजराना ब्रिज में बाधित पेड़ सुपर कॉरिडोर पर शिफ्ट इंदौर खजराना चौराहे पर बनाए जा रहे ब्रिज के लिए कुछ पेड़ों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। इनमें से कुछ पेड़ों करे कॉलोनी के अंदर तो कुछ को सुपर कॉरिडोर पर शिफ्ट किया जा रहा है। ब्रिज के रास्ते में पेड़ आ रहे थे। इसी के चलते कल उनकी छंटाई कर शिफ्टिंग करना शुरू किया गया है। आइडीए के सीईओ राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि खजराना, भंवाकुओं और फूटी कोठी पर ओवर ब्रिज बनाए जा रहे है। इनके रास्ते में जो पेड़ आ रहे हैं उनकी शिफ्टिंग की जा रही है। इसक