22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बस्तर संभाग के विकास कार्यों में CM साय ने दिया निर्देश… समीक्षा बैठक की देखें Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में बस्तर संभाग स्तरीय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक शुरू हुई।

2 min read
Google source verification
बस्तर संभाग के विकास कार्यों में CM साय ने दिया निर्देश... समीक्षा बैठक की देखें Photo

CG News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में बस्तर संभाग स्तरीय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित हैं।

बस्तर संभाग के विकास कार्यों में CM साय ने दिया निर्देश... समीक्षा बैठक की देखें Photo

इस समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग के आयुक्त, आईजी पुलिस, सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP), जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।

बस्तर संभाग के विकास कार्यों में CM साय ने दिया निर्देश... समीक्षा बैठक की देखें Photo

मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करना और स्थानीय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार का संकल्प है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर जनता से संवाद बनाए रखें और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।

बस्तर संभाग के विकास कार्यों में CM साय ने दिया निर्देश... समीक्षा बैठक की देखें Photo

मुख्यमंत्री साय ने बैठक में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका लाभ सही समय पर पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे।