20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के टॉप 6 स्ट्रीट फूड, जो दुनियाभर में हैं मशहूर

Street Food Of Rajasthan : राजस्थान के स्ट्रीट फूड पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इसमे अपने स्वाद की बदौलत लोगों का दिल जीत लिया। अगर आप राजस्थान घूमने आएं तो इन स्ट्रीट फूड को ट्राई करना न भूलें।

2 min read
Google source verification
famous_street_food_of_rajasthan.jpg

Street Food Of Rajasthan : राजस्थान के स्ट्रीट फूड पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इसने अपने स्वाद की बदौलत लोगों का दिल जीत लिया है। राजस्थानी पकवान दुनिया भर में राजस्थान की पहचान बन चुके हैं। अगर आप राजस्थान घूमने आएं तो इन स्ट्रीट फूड को ट्राई करना न भूलें।

kadhi_kachori.jpg

राज्य में सबसे लोकप्रिय नाश्ते के व्यंजनों में से एक कढ़ी कचौरी है।

mirchi_bada_.jpg

हरी मिर्ची में आलू के साथ विभिन्न मसालों की स्टफिंग की जाती है और इसे बेसन के घोल में लपेट कर तेल में तल कर तैयार किया जाता है | दुनियाभर में जोधपुर मिर्ची बड़ा के लिए काफी प्रसिद्ध है।

dahi_bhalla.jpg

मूंग दाल वड़े राजस्थान में काफी फेमस है। वड़ा गहरे तले हुए दाल के पकौड़े हैं, जिन्हें पानी में भिगोया जाता है और फिर फेंटे हुए मलाईदार दही के ऊपर मसालों का मिश्रण डालकर परोसा जाता है।

golgappa.jpg

वैसे तो गोलगप्पा भारत के हर कोने में मिलता है लेकिन राजस्थानी गोलगप्पे ज्यादा तीखे और उसका पानी अधिक चटपटा होता है।