जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के मंदिर में सजी होली की झांकी, देखें तस्वीरें
छोटी काशी जयपुर में फाल्गुन माह बसंती बयार बहने लगी। फाल्गुन के शुरू होते ही शहर के मंदिरों में फागोत्सव की धूम मची हुई है। शहर के अराध्य गोविंददेव महाराज के दरबार में फागोत्सव का आयोजन हो रहा है। फागोत्सव में ख्यातनाम लोक कलाकार चंग-ढप की थाप पर होली पदों और फाग के भजनों पर नृत्य कर गोविंद को रिझाएं जा रहा है।