
राजधानी जयपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के आराध्य देव श्री गोविंद देवजी मंदिर में मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। (सभी फोटो - प्रवीण कुमावत)

अपने प्रभू को निहारने लोग अल सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे।

जैसे ही लोगों को श्री गोविंद के दर्शन हुए वे निहाल हो गए।

मन-मोहक श्रृंगार से प्रभू की झांकी ने लोगों को खूब आकृर्षित किया।

मध्यरात्रि १२ बजे जन्माभिषेक के समय ३१ तोपों की गर्जना से प्रभू को सलामी दी जाएगी।

