
जयपुर में वैसे तो धूमने के कई जगहें हैं, लेकिन अगर आप वाइल्ड जानवरों को नजदीक से देखना चाहते हैं तो झालाना लेपर्ड रिजर्व अच्छा विकल्प हो सकता है।

23 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला झालाना लेपर्ड सफारी पार्क 30-35 लेपर्ड (तेंदुओं) का घर है, जिनमें से 6-7 तेंदुओं का क्षेत्र पार्क के पर्यटन क्षेत्र में है।

यह जयपुर शहर के ठीक मध्य में हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है।

झालाना लेपर्ड रिजर्व में अन्य छोटे जंगली जानवर जैसे चित्तीदार हिरण, नीले बैल, जंगली सूअर और अनेकों प्रवासी पक्षियों का बसेरा है।

झालाना लेपर्ड रिजर्व सफारी धीरे-धीरे जंगली तेंदुओं को देखने के लिए एक पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है।