18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर दिखाया सेल्फ प्रजेंटेशन, एटीट्यूड, कॉन्फिडेंस, देखें फोटोज

एमएमटी मॉडल्स इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से श्याम नगर स्थित एक होटल में ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से चयनित 50 फाइनलिस्ट ने रैम्प पर अपना अदाओं के जलवे बिखेरकर ताज के लिए दावेदारी पेश की। चार राउंड में हुए फैशन वॉक में मॉडल्स ने इंडियन ट्रेडिशनल, ब्राइडल, कॉकटेल और इवनिंग गाउन आदि ड्रेसेज शोकेस की। मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 की मिस्टर कैटेगरी में वरदान शर्मा, मिस कैटेगरी में जयपुर की तान्या सिंह और मिसेज कैटेगरी में अरुणाचल प्रदेश की मिलोआ कुरी कागो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज अपने नाम किया।

2 min read
Google source verification
ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

एमएमटी मॉडल्स इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से श्याम नगर स्थित एक होटल में ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से चयनित 50 फाइनलिस्ट ने रैम्प पर अपना अदाओं के जलवे बिखेरकर ताज के लिए दावेदारी पेश की।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

चार राउंड में हुए फैशन वॉक में मॉडल्स ने इंडियन ट्रेडिशनल, ब्राइडल, कॉकटेल और इवनिंग गाउन आदि ड्रेसेज शोकेस की।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

एमएमटी मॉडल्स इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर अशफाक शाह, सेलिब्रिटी गेस्ट टीवी एक्टर आस्था चौधरी, अचीवर्स इवेंट्स के डायरेक्टर रूपेश जौहरी, एसोसिएट पार्टनर नवीन श्रीवास्तव ने विनर्स को शैश और क्राउन पहनाकर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, प्राइज और गिफ्ट हैंपर भेंट कर सम्मानित किया।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

डायरेक्टर अशफाक शाह ने बताया कि ज्यूरी पैनल में शामिल नासिहा अहमद, मून मुखर्जी, इकराम अख्तर और सोनम श्रीवास्तव ने पार्टिसिपेंट्स की रैम्प वॉक, सेल्फ प्रजेंटेशन, एटीट्यूड, कॉन्फिडेंस आदि की परख की और विजेताओं के नाम घोषित किए।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 की मिस्टर कैटेगरी में वरदान शर्मा, मिस कैटेगरी में जयपुर की तान्या सिंह और मिसेज कैटेगरी में अरुणाचल प्रदेश की मिलोआ कुरी कागो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज अपने नाम किया।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 की मिस्टर कैटेगरी में वरदान शर्मा, मिस कैटेगरी में जयपुर की तान्या सिंह और मिसेज कैटेगरी में अरुणाचल प्रदेश की मिलोआ कुरी कागो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज अपने नाम किया।

ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3

मिस्टर, मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 3 की मिस्टर कैटेगरी में वरदान शर्मा, मिस कैटेगरी में जयपुर की तान्या सिंह और मिसेज कैटेगरी में अरुणाचल प्रदेश की मिलोआ कुरी कागो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज अपने नाम किया।