जान को जोखिम में डालकर यात्री कर रहे है सफर, रिक्शे के पीछे लटकने से हो सकती है दुर्घटना
शहर में कई जगह यात्री अपनी जान को जोखिम मे डालकर सफर कर रहे हैं। रिक्शे में जगह नही होने पर चालक यात्रियों को पीछे लटकने का लालच देते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी ऐसे रिक्शे चालकों पर कोई शक्त एक्शन नही लेती ।