
डांस करते रोबोट, स्मार्ट विजन कैमरों से शहर का नजारा, गेम्स को एंजॉय करते स्टूडेंट्स। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय आईटी और स्टार्टअप फेस्ट में प्रौद्योगिकी एग्जीबिशन के दौरान। (सभी फोटो - दिनेश डाबी)

स्नोफॉल का नजारा, ताजमहल संग सेल्फी रही आकर्षण का केन्द्र।

इसके साथ ही फेस्ट में देशभर की 100 से ज्यादा कम्पनियों ने युवाओं को जॉब ऑफर किए।

कार्यक्रम में हैप्पी विलेज, हैप्पी सिटी, स्टार्टअप एक्सपो और फ्यूचर इज हियर प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश में तकनीकी नवाचारों स्टार्टअप्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स और रोबोटिक्स के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयोगों की जानकारी दी।





