31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : एग्जांपल सेट कर रहे राजस्थान के ये मिनिस्टर, बगैर सिक्योरिटी रहते हैं सैंकड़ों फरियादियों के बीच, देखें तस्वीरें

Rajasthan Forest Minister Sanjay Sharma राजस्थान की भजनलाल सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने हाल ही में सरकारी वाहन और सिक्योरिटी लौटा दी है।

2 min read
Google source verification
rajasthan forest minister sanjay sharma

राजस्थान की भजनलाल सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने हाल ही में सरकारी वाहन और सिक्योरिटी लौटा दी है। उन्होंने अपने क्षेत्र में जाने पर पुलिस एस्कॉर्ट की सेवा लेने से भी मन कर दिया है। उनका मानना है कि जब जनता ने ही उन्हें चुनकर भेजा है, तो फिर उन्हीं से डरने का क्या फ़ायदा?

rajasthan forest minister sanjay sharma

बगैर सिक्योरिटी के मंत्री संजय शर्मा फरियादियों से किस तरह घिरे रहते हैं, उसकी बानगी रविवार को जयपुर में देखने को मिली। जब सैंकड़ों की संख्या में फरियादी मंत्री को अपनी फ़रियाद सुनाने पहुंचे।

rajasthan forest minister sanjay sharma works without security and car 5

मंत्री शर्मा ने जनसुनवाई में आई करीब 500 परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक लिया जाए। परिवेदनाओं के निस्तारण के बाद संबंधित व्यक्ति को परिवेदना के निस्तारण की सूचना भी दी जाए।

rajasthan forest minister sanjay sharma

मंत्री शर्मा ने अफसरों से ये भी कहा कि अगर परिवेदना उच्च स्तर पर निस्तारित होनी है, तो इसकी सूचना भी फरियादी को दी जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित की हुई किसी भी परिवेदना के फरियादियों से परिवेदना के निस्तारण का फीडबैक लिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है, इसलिए लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।