18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकार लेने लगा दशहरा मैदान का रावण

आकार लेने लगा दशहरा मैदान का रावण

2 min read
Google source verification
Ravana of Dussehra ground started taking shape

105 फीट का रावण व 90 फीट का कुंभकरण ले रहा आकार पिछले एक माह से रावण व कुंभकरण का पुतला बनाने में जुटे कारीगर आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर बन रहे रावण व कुंभकरण के पुतले

Ravana of Dussehra ground started taking shape

आश्विन शुक्ल दशमी पर 24 अक्टूबर को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी मनाई जाएगी। इसे लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई। यहां आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर में 105 फीट का रावण और 90 फीट का कुंभकरण आकार ले रहा है। रावण व कुंभकरण का पुतला बनाने में करीब 17 लोग जुटे हुए है।

Ravana of Dussehra ground started taking shape

आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में 105 फीट लंबे रावण और 90 फीट के कुंभकरण के पुतले का दहन होगा। राममन्दिर प्रन्यास सनातन धर्मसभा की ओर से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। दशहरा महोत्सव संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि दशहरा मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जन्माष्टमी के दूसरे दिन से ही रावण व कुंभकरण के पुतलों को बनाने का काम हो रहा है। 105 फीट ऊंचे रावण और 90 फीट ऊंचा कुंभकरण के पुतले तैयार हो रहे है। रावण का मुकुट भी इस बार विशाल होगा। रावण के हाथ-कंधों को बड़ा आकार दिया है।

Ravana of Dussehra ground started taking shape

10 फीट के रावण से हुई शुरुआत दशहरा महोत्सव संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि रावण दहन की परंपरा 65 साल पहले शुरू हुई थी, तब गोल चक्र पर रावण दहन हुआ करता था, उस समय 10—12 फीट का रावण दहन होता था। धीरे—धीरे रावण व कुंभकरण का कद बढ़ता गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़