19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में तूफान का कहर: पेड़ धराशायी, देवालय ढहे, मलबा हटते ही ‘महादेव’ ने साक्षात दिए दर्शन, देखें तस्वीरें

अंधेरे में डूबा शहर, आज सुबह तक बिजली गुल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 26, 2023

राजधानी जयपुर में तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। मौसम के बिगड़ते मिजाज का असर जयपुर में आज सुबह भी देखने को मिला।

राजधानी जयपुर में तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। मौसम के बिगड़ते मिजाज का असर जयपुर में आज सुबह भी देखने को मिला।

नाहरगढ़ रोड में 150 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने से जंगजीत महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।

नाहरगढ़ रोड में 150 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने से जंगजीत महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।

भक्तों ने आज सुबह जैसे ही मलबा हटाया तो भगवान महादेव ने साक्षात उन्हें दर्शन दिए।

भक्तों ने आज सुबह जैसे ही मलबा हटाया तो भगवान महादेव ने साक्षात उन्हें दर्शन दिए।

मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियां सुरक्षित नजर आईं। बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण राजपरिवार ने युद्ध में विजय प्राप्त करने के बाद करवाया था।

मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियां सुरक्षित नजर आईं। बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण राजपरिवार ने युद्ध में विजय प्राप्त करने के बाद करवाया था।

सीताराम जी बगीची ट्रस्ट ग्राम पालडी मीणा आगरा रोड जयपुर में रसोई घर व धर्मशाला के टीन शेड उड़ गए।

सीताराम जी बगीची ट्रस्ट ग्राम पालडी मीणा आगरा रोड जयपुर में रसोई घर व धर्मशाला के टीन शेड उड़ गए।

नाहरगढ़ रोड पर ही एक दुकान की ऊपर की दीवार ढह गई। इससे सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आए।

नाहरगढ़ रोड पर ही एक दुकान की ऊपर की दीवार ढह गई। इससे सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आए।

वहीं चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार में पेड़ गिरने से दीवार टूट गई।

वहीं चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार में पेड़ गिरने से दीवार टूट गई।

राजधानी जयपुर में कई जगह सड़कों पर धराशाही पेड़ नजर आए। जेएलएन रोड स्थित गर्वमेंट हॉस्टल के बाहर सड़क पर पेड़ गिर गया।

राजधानी जयपुर में कई जगह सड़कों पर धराशाही पेड़ नजर आए। जेएलएन रोड स्थित गर्वमेंट हॉस्टल के बाहर सड़क पर पेड़ गिर गया।

जेएलएन रोड पोददार स्कूल के बाहर सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों की आवाजाही बाधित हुई।

जेएलएन रोड पोददार स्कूल के बाहर सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों की आवाजाही बाधित हुई।

झालाना आरटीओ कार्यालय के बाहर अस्थायी दुकानों के टीन शेड और त्रिपाल उड़ गए।

झालाना आरटीओ कार्यालय के बाहर अस्थायी दुकानों के टीन शेड और त्रिपाल उड़ गए।