26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाही आंगन में हुई रंगारंग प्रस्तुति ने सभी को किया मुग्ध, देखें Pictures

एक महीने से चल रहे समर कैम्प का गुरुवार को सिटी पैलेस में हुए समापन

2 min read
Google source verification
jaipur

सिटी पैलेस के शाही आंगन में गुरुवार को एक माह से चले आ रहे समर कैम्प का समापन हुआ। इस मौके पर कठपुतलियां, मांडणा और पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं।

jaipur

बच्चों ने लोक नृत्य, संगीत और थिएटर की प्रस्तुति भी दी। समापन समारोह में 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

jaipur

इससे पहले समापन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ शुरूआत हुई। प्रतिभागियों ने राजस्थान में शादियों में गाए जाने वाले पारम्परिक लोक गीत जैसे - बाजूबंद री लूम, छोटी सी उमर परणायो रे बाबोसा, बन्ना, घूमर, कुछ प्रमुख लोक गीत गाए।

jaipur

इन पारम्परिक गीतों पर नृत्य वर्कशॉप के प्रतिभागियों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।

jaipur

इस अवसर पर लोकप्रिय लोक गीत 'बाईसा रा बीरा' और राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के 'धमाल की धुन' की बांसुरी और अलगोजा के साथ तबला, सितार एवं चंग जैसे वाद्ययंत्रों पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई।