
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जयपुर में जोरों पर सफाई अभियान चल है क्योंकि जयपुर का दौरा करने सर्वेक्षण टीम आ रही है और जयपुर की स्वच्छता को परखेगी। निगम इसमें जम कर पैसा बहा रहा है। हम उन्हें स्वच्छता तो दिखा देंगे, लेकिन स्वच्छता के बीच लगे इन दागों को कैसे मिटाएंगे। (सभी फोटो - संजय कुमावत)

रामगंज बाजार में बीच डिवाइडर में शराबी लेटे रहते हैं।

हवा महल पर आवारा कुत्ते और शराबियों का डेरा डला हुआ है

बाजारों में जगह-जगह मांगने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।

चांदपोल में जानना अस्पताल के बाहर अभी दीवारों को पेन्ट किया है लेकिन लोग नहीं समझ रहे और चाय की दुकान लगा ली

चौड़ा रास्ते में अब दो-दो लाइटे देखने को मिलती है

सिंधीकेम्प में भी आवारा कुत्ते सौन्दर्यकरण के लिए लगाए गए पौधों में सोए रहते है

कुछ ने तो वेन में ही चाये की दुकान लगा ली, लेकिन इस से हादसा भी हो सकता है गाड़ी में आग भी लग सकती है