गजसिंहपुरा के मुख्य मार्ग पर ट्रकों का बसेरा, सड़क पर खड़े ट्रक दे सकते है दुर्घटना को न्यौंता
जयपुर शहर के गजसिंहपुरा में गोपलपुरा की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग इन दिनों दुर्घटना को न्यौंता दे सकता है। दरअसल इस सड़क मार्ग पर ट्रक और बस जैसे बड़े वाहनों का कब्जा रहता हैं।