
लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां सीट पर भाजपा के दुष्यंत सिंह ने जीत हासिल की है।

दुष्यंत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं।

पांचवी बार सांसद बन कर घर आने पर बेटे दुष्यंत सिंह को मां वसुंधरा राजे ने वात्सल्य और बधाई दी।

दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर मां की प्रतिष्ठा बचाई ।

उन्होंने 370,989 वोटों के अंतर से कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हराया।