
jammu kashmir : कंगन में सिंध नदी पर लोक निर्माण विभाग की ओर से अखल पुल का निर्माण आठ करोड़ की लागत से किया गया है।

अखल पुल कुनमुल-अखल और आसपास के इलाकों में स्थित कई गांवों को जोड़ता है।

अखल पुल के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी समस्या का समाधान है।

अखल पुल का निर्माण होने से बड़ी राहत मिली है। अब लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे।