
Terrorist Attack : कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बुधवार देर रात भीषण मुठभेड़ के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाते सुरक्षा बल।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चत्तरगला इलाके या डोडा जिले में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। रात करीब पौने दो बजे सेना और पुलिस डोडा जिले के भद्रवाह के चत्तरगला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई।

गोलीबारी में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल भद्रवाह में स्थानांतरित कर दिया गया। तलाशी जारी रहने के दौरान अब तक गोलीबारी की कोई ताजा घटना सामने नहीं आई है।

कठुआ जिले के कूटा मोड़ पर सैदा सुखल गांव में चल रहे एक अन्य अभियान में सीआरपीएफ के जवान को गोली लग गई और बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।शहीद सीआरपीएफ कर्मियों की पहचान कांस्टेबल जी डी कबीर दास के रूप में की गई।