
CG Photo News ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। आज जशपुर जिले के चराईडांड में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर उनके प्रति कृतज्ञता का संदेश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

14 मई को रायपुर में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। राज्य के जिलों और पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लूंगा।
