15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर सेक्टर में बढ़ रही हैं संभावनाएं, हो जाएं तैयार

भविष्य में कंपनी और एम्प्लॉइज दोनों की सफलता इस बात से तय होगी कि आप कैसे नए वर्कप्लेस की जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

May 20, 2018

jobs opportunity

फार्मा क्या बदल रहा है मौजूदा नियामक चुनौतियों के दौर में फार्मा इंडस्ट्री री-इन्वेंशन के फेज से गुजर रही है। यूएसएफडीए द्वारा इन्स्पेक्शन्स की संख्या बढऩे के कारण मैन्युफैक्चङ्क्षरग फंक्शन्स को ध्यान में रखते हुए कॅरियर गोल्स बनाने होंगे। उल्लेखनीय है कि क्वॉलिटी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। क्या करें - लेटेस्ट मैनेजमेंट टूल्स और डाटा एनालिटिक्स पर विचार के साथ कॅरियर गोल्स तय करने होंगे।- रिसर्च एंड डवलपमेंट के लिए प्रोफेशनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स की समझ व टेक्नोलॉजी को अपनाने की योग्यता विकसित करनी होगी।

jobs opportunity

एफएमसीजी/रिटेल क्या बदल रहा है बिजनेस का माहौल हमेशा बदलता रहता है। ऐसे में एम्प्लॉइज को हमेशा नई स्किल्स में अपनी रुचि का प्रदर्शन करना चाहिए। इस सेक्टर के सभी एम्प्लॉइज को खुद का पूरा असेसमेंट करना चाहिए और अपनी स्ट्रेंथ और आकांक्षाओं के बीच में तालमेल बैठाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे उन्हें कॅरियर में फायदा हो सकता है। क्या करें - ग्राहकों से मजबूत पर्सनल कनेक्ट बनाने और इनोवेशन के लिए आपको खास कोशिशें करनी होंगी। फंक्शनल और लीडरशिप क्वॉलिटी विकसित करनी होंगी। एम्प्लॉइज को कोर-स्किल्स पर फोकस करना होगा। इस सेक्टर के एम्प्लॉइज को अपनी स्टें्रथ और आकांक्षाओं के बारे में सही तरह से विचार करके अपने लक्ष्य तय करने होंगे।

jobs opportunity

बीएफएसआई क्या बदल रहा है बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में विभिन्न रोल्स जैसे प्रोडक्ट, ऑपरेशन, प्रोसेसिंग, रिस्क मैनेजमेंट में काम कर रहे एम्प्लॉइज के लिए सबसे जरूरी होगा कि वे तेजी से बदलते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी ईको सिस्टम में अपनी प्रोफेशनल नॉलेज और स्किल सेट्स पर ध्यान दें। कस्टमर एक्सपीरियंस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मल्टीपल सिस्टम्स के साथ कोलाबोरेशन करने की क्षमता आवश्यक होगी। क्या करें - वर्चुअल रियलिटी, ऑग्र्युमेंटेड रियलिटी, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सायबर सिक्योरिटी, बिग डाटा, एडवांस्ड एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, प्रोसेस ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में स्किल्स डवलप करनी होगी।- एम्प्लॉइज को सीखना होगा कि कैसे वे ग्राहकों के साथ डिजिटली इंटरफेस और प्रोडक्ट्स व सर्विसेज डिलीवर करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

jobs opportunity

मैन्युफैक्चरिंग क्या बदल रहा है आज के दौर में नई टेक्नोलॉजीज जैसे ड्राइवरलेस कार, शेयर्ड मोबिलिटी, एआई और रोबोटिक्स आ रही हैं। तेजी से हो रहे बदलावों के कारण पारंपरिक मैन्युफैक्चरिंग फंक्शन्स के तरीके भी बदल रहे हैं। अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों को उभरते हुए ट्रेंड्स पर निगाह रखनी होगी और उसके अनुरूप ही अपनी स्किल्स को मजबूत करना होगा। क्या करें - इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों से सीखते हुए कॅरियर गोल्स निर्धारित करने चाहिए।- रिसर्च और डवलपमेंट में शोध पर फोकस करके मौजूदा बाजार को समझना चाहिए।- डिजिटल नॉलेज प्राप्त करने के लिए समय और ऊर्जा का निवेश करना चाहिए।

jobs opportunity

टेलीकॉम क्या बदल रहा है टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों तक पहुंच और सर्विस के नए मॉडल विकसित हो रहे हैं। इसी तरह से ग्राहकों का व्यवहार और खपत करने का पैटर्न भी बदल रहा है। इन सारे बदलावों से नई और यूनीक स्किल्स की डिमांड बढ़ रही है। स्किल्स को अपग्रेड करने से आपको कई मौके मिल सकते हैं। इसलिए स्किल्स को मजबूत करते रहें। क्या करें - टेलीकॉम सेक्टर आईओटी, बिग डाटा, एनालिटिक्स, क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बड़ी मात्रा में नई फ्यूचर फिट टेक्नोलॉजी की डिमांड करेगा। ग्रामीण डाटा खपत से टेक्नोलॉजी स्किल्स में सुधार होगा।