
सर्दियां शुरू होने के साथ ही जोधपुर में सैलानियों और पर्यटकों की रेलमपेल शुरू हो गई है।

जोधपुर की खासीयत मेहरानगढ़ किले को देखने का क्रेज दुनिया भर के लोगों में हो और लोग विशेषकर इसे ही देखने यहां आते हैं।

इन दिनों किला रोड पर रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट की सवारी भी खासी पसंद की जा रही है।

यहां पर्यटक ऊंट की सवारी के साथ मेहरानगढ़ किले के साथ सेल्फी और फोटोज लेने का आनंद लेते हैं।

इस बीच यहां आई एक विदेशी पर्यटक को अपनी सवारी करवाने के दौरान एक ऊंट का दिल उसपर आ गया।

फिर क्या था ऊंट ने अपने प्यार का इजहार गोरी मैडम को इस अंदाज में दिया कि हर कोई हैरान रह गया।

ऊंट ने गोरी मैडम को किस किया तो लोगों ने इस अनूठे लम्हें को अपने अपने कैमरों में कैद किया।