27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण का अहं फिर धुआं-धुआं

2 मिनट में रावण, 1 मिनट में कुंभकरण व मेघनाद हुए भस्म

3 min read
Google source verification
Dussehra celebration in Jodhpur

असत्य, अहंकार, अभिमान और अनाचार के पर्याय रावण का शनिवार को विजय दशमी पर एक बार फिर दहन हुआ।

Dussehra celebration in Jodhpur

इस उत्सव में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक लोग रावण का चबूतरा मैदान में पहुंचे।

Dussehra celebration in Jodhpur

यहां अग्निबाण लगने केबाद रावण के कुनबे को भस्म होने में पांच मिनट का समय लगा।

Dussehra celebration in Jodhpur

पलक झपकते ही सुर्पणखा, ताड़का, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले जल गए तो रावण के पुतले में हल्की आतिशबाजी हुई और एक -एक कर मुंह उड़े व देखते ही देखते वह जल उठा।

Dussehra celebration in Jodhpur

लोग रावण दहन के समय अग्नि बाण लगते ही घूमती चकरी और मुंह से बरसते अंगारे देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

Dussehra celebration in Jodhpur

रावण दहन के तुरंत बाद हुई रंगबिरंगी आतिशबाजी ने आसमान में सतरंगी छटा बिखेरी।

Dussehra celebration in Jodhpur

करीब आधा घंटे तक चली आतिशबाजी का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया।

Dussehra celebration in Jodhpur

वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने रथ पर चढ़ कर पूजा करने के बाद रावण पर तीर छोड़ा।

Dussehra celebration in Jodhpur

4000 लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचे।

Dussehra celebration in Jodhpur

रावण के चबूतरे में रावण दहन देखने के लिए पहुंची जनता में अधिकतर लोग पुतले के पास पहुंच कर सेल्फी लेते हुए नजर आए।

Dussehra celebration in Jodhpur

हर कोई रावण के साथ सेल्फी को लेकर उत्साहित दिखा। लोग अपने बच्चों को पुतलों के पास खड़े कर फोटो लेते हुए दिखे तो कई लोग सेल्फी स्टिक के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे । निगम कर्मचारी भी खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए।