6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपने नहीं देखी होंगी राजस्थान हाईकोर्ट की यह फोटोज, हैरान कर देने वाली हैं इसकी सुविधाएं

आपने नहीं देखी होंगी राजस्थान हाईकोर्ट की यह फोटोज, हैरान कर देने वाली हैं इसकी सुविधाएं

3 min read
Google source verification
exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

राजस्थान हाईकोर्ट अब नए भवन में स्थानांतरित होने वाली है। झालामंड क्षेत्र में इसका नवनिर्मित भवन पूरे देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियां इसके उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए जोधपुर आने वाली हैं। इसके चलते शहर की कायापलट की जा रही है।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

इस भवन की खासियत जानकर हर कोई हैरान है। इस नए भवन में लाइब्रेरी चर्चा का विषय है। जहां पुरानी लाइब्रेरी में किताबों का संचयन करना मुश्किल हो रहा था। वहीं अब इस भव्य लाइब्रेरी में कई प्रकार की सुविधाएं मिल सकेंगी।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

इस नए भवन में बने बड़े-बड़े मीटिंग हॉल और गैलरीज इसकी शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। छोटे-बड़े आयोजनों में इन हॉल्स का उपयोग करना न केवल आसान होगा बल्कि इसकी अत्याधुनिक तकनीक भी कमाल है।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

एक तल से दूसरे तल तक जाने में अक्सर सभी को दिक्कतों से दो चार होना होता है। वहीं बुजुर्ग और महिलाओं को कोर्ट परिसर में इस बात की परेशानी न हो और आना जाना सुगम हो सके इसलिए स्वचलित सीढिय़ां भी हैं।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

महिला कर्मचारियों, अधिवक्ताओं तथा फरियादियों के बच्चों के लिए अलग से पालना घर (क्रेच) है। इसकी दीवारों को आकर्षक कार्टूंस और बच्चों को पसंद आने वाले चित्रों से सजाया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भी रखे गए हैं। साथ ही स्टडी एरिया और प्लेयिंग एरिया भी बनाया गया है। बेबी टायलेट्स व बेबी फिडिंग रूम जैसी सुविधा देने वाली संभवतया यह राज्य की पहली सार्वजनिक इमारत होगी।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

हरीतिमा से आच्छादित इको-फ्रेंडली परिसर में सोलर लाइटें लगाई गई हैं। भवन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में तो रहेगा ही, आवश्यक सूचना देने के लिए उद्घोषणा सिस्टम भी सभी स्थानों पर कार्यशील रहेंगे। हाईकोर्ट भवन का ऑडिटोरियम भी आकर्षण का केंद्र है, जिसमें करीब ढाई सौ लोग बैठ सकते हैं।

exclusive photos of rajasthan high court new building in jhalamand

वहीं हेरिटेज भवन का भविष्य में क्या उपयोग किया जाएगा, इसे लेकर अब तक अधिकारिक तौर कोई निर्णय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि पूरे भवन या इसके कुछ भाग को जिला न्यायालय को दिया जा सकता है।