
सर्दी की चमक पूरे जोरों पर है। जोधपुर में सर्दी का जोर भी जोरों पर है।

जोधपुर में सर्दियों के आगमन के साथ ही खान-पान में खासे बदलाव होने लगे हैं।

वहीं इन दिनों घाणी का तेल भी शहरवासियों की ओर से खासा पसंद किया जा रहा है।

यह घाणी का तेल आजकल जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर बिक रहा है।

भीलवाड़ा से आए विशेष जाति के लोग वही पुराने तरीके से घाणी का तेल निकाल कर बेच रहे हैं।

घाणी का तेल बैल जोत कर निकाला जा रहा है, जो लोगों के लिए भी कौतूहल का विषय बन गया है।

सूर्यनगरीवासी तिल्ली के तेल का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों में लेने लगे हैं।