14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जोधपुर: सड़कों पर जानवर मचा रहे हैं उत्पात!

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा आम बात है। पशुओं से आए दिन दुर्घटनाएं होने के बावजूद जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं।

animal.jpg

शहर में जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है।

animal.jpg

आवारा पशुओं से आए दिन हादसे होने के बावजूद जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं।

animal.jpg

आलम यह है कि शहर की मुख्य सड़कों के अलावा हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है।

animal.jpg

सड़क पर इधर-उधर मंडाराती गायें और आवारा सांड हादसों का सबब बन रहे हैं।

animal.jpg

ये पशु कई बार आपस में झगड़ने लगते हैं, तो इनकी चपेट में आने से वाहन चालक व राहगीर चोटिल हो जाते हैं।

animal.jpg

आवारा पशुओं व श्वानों को पकड़कर गोशाला व कुत्तों के बाड़े में छोड़ने की ड्यूटी नगर निगम की है, लेकिन निगम की अनदेखी से यह समस्या अब नासूर बनने लगी है।