
जोधपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन किया गया है।

इसका असर जोधपुर जैसे व्यस्त शहर में भी दिखने लगा है। शहर का हृदय कहे जाने वाले घंटाघर में चहलपहल बिल्कुल बंद रही।

यात्रियों से अटा रहने वाला जोधपुर रेलवे स्टेशन सूनसान नजर आया।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश पूरी सुरक्षा जांच के साथ दिया जा रहा है।

वहीं आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है।

ऐसे में रेलवे स्टेशन पर टिकट चैक करने वाले टीसी भी सेल्फी लेते हुए दिखे।

साथ ही राइकाबाग रोडवेस बस स्टैंड पर भी बसों का संचालन बंद होने से शांति पसरी दिखी।

मंडोर में भी लॉकडाउन होने से सिटी बसों का संचालन बंद होने से यहां कोई नहीं दिखा।

मंडोर मंडी भी बंद होने से यहां व्यापारिक गतिविधियां संचालित नहीं हुईं।

वहीं कोरोना संदिग्ध मरीज के घर को सील करने के बाद पुलिस तैनात की गई है।