12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारवाड़ समारोह में बिखरी ठेठ राजस्थानी परंपरा, फोटोज में देखें यहां की रंग-बिरंगी संस्कृति

मारवाड़ समारोह में बिखरी ठेठ राजस्थानी परंपरा, फोटोज में देखें यहां की रंग-बिरंगी संस्कृति

3 min read
Google source verification
marwar festival in jodhpur

जोधपुर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल का आगाज कल मेहरानगढ़ जयपोल के बाहर सूर्य आराधना के साथ हुआ था। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

इसके बाद मेहरानगढ़ से शुरू हुआ हेरिटेज वॉक फ तेहपोल, रानीसर, चांद बावड़ी, गूंदी मौहल्ला, नवचौकिया, सिरे बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचा। शोभायात्रा के दौरान पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों व हवेलियों, बावडिय़ों के विषय में जानकारी दी गई। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

घंटाघर प्रांगण में लोक कलाकारों ने गायन, नृत्य और वादन से मारवाड़ की लोक संस्कृति को साकार किया। शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ घंटाघर से रवाना हुई। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

जिला कलक्टर डॉ.रविकुमार सुरपुर ने बीएसएफ के कैमल ग्रुप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

शोभायात्रा में डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी के नेृतत्व में 50 सजे हुए ऊंट सवार, विशाल बैंड, तेरहताली, कच्छी घोड़ी, लंगा गायन, चकरी नृत्य का प्रदर्शन करते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंचे। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

रास्ते में चौपासनी स्कूल के विद्यार्थी लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते चल रहे थे। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के विश्व विख्यात कै मल टेटू शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मानाराम पटेल, एडीएम प्रथम छगनलाल गोयल, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम सिटी जवाहर चौधरी, जेडीए उपायुक्त व मारवाड़ समारोह कार्यक्रम संयोजक सीमा कविया, उपनिदेशक पर्यटन भानु प्रताप सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, रोबिन हुड आर्मी, लोक कलाकार व शहरवासी मौजूद रहे। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

ऊंटों पर हैरतअंगेज प्रदर्शन में महिलाओं का प्रदर्शन चकित कर देने वाला रहा। हर कोई महिलाओं के इस कौशल को देख कर दंग रह गया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

बीएसएफ के जवानों ने ऊंटों के साथ एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

इस अवसर पर आयोजित मारवाड़ श्री का खिताब जेठाराम बड़ला ने जीता। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

वहीं मिस मारवाड़ का खिताब तमन्ना गौड़ ने अपने नाम किया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

विभिन्न प्रतियोगितओं में मारवाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

बैंड की ओर से दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। फोटो : एस के मुन्ना

marwar festival in jodhpur

साथ ही बीएसएफ के जवान लतीफ खान एंड पार्टी की ओर से लंगा स्टाइल में दी गई प्रस्तुति ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। फोटो : एस के मुन्ना