
जोधपुर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल का आगाज कल मेहरानगढ़ जयपोल के बाहर सूर्य आराधना के साथ हुआ था। फोटो : एस के मुन्ना

इसके बाद मेहरानगढ़ से शुरू हुआ हेरिटेज वॉक फ तेहपोल, रानीसर, चांद बावड़ी, गूंदी मौहल्ला, नवचौकिया, सिरे बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचा। शोभायात्रा के दौरान पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों व हवेलियों, बावडिय़ों के विषय में जानकारी दी गई। फोटो : एस के मुन्ना

घंटाघर प्रांगण में लोक कलाकारों ने गायन, नृत्य और वादन से मारवाड़ की लोक संस्कृति को साकार किया। शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ घंटाघर से रवाना हुई। फोटो : एस के मुन्ना

जिला कलक्टर डॉ.रविकुमार सुरपुर ने बीएसएफ के कैमल ग्रुप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फोटो : एस के मुन्ना

शोभायात्रा में डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी के नेृतत्व में 50 सजे हुए ऊंट सवार, विशाल बैंड, तेरहताली, कच्छी घोड़ी, लंगा गायन, चकरी नृत्य का प्रदर्शन करते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंचे। फोटो : एस के मुन्ना

रास्ते में चौपासनी स्कूल के विद्यार्थी लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते चल रहे थे। फोटो : एस के मुन्ना

स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के विश्व विख्यात कै मल टेटू शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फोटो : एस के मुन्ना

समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मानाराम पटेल, एडीएम प्रथम छगनलाल गोयल, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम सिटी जवाहर चौधरी, जेडीए उपायुक्त व मारवाड़ समारोह कार्यक्रम संयोजक सीमा कविया, उपनिदेशक पर्यटन भानु प्रताप सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, रोबिन हुड आर्मी, लोक कलाकार व शहरवासी मौजूद रहे। फोटो : एस के मुन्ना

ऊंटों पर हैरतअंगेज प्रदर्शन में महिलाओं का प्रदर्शन चकित कर देने वाला रहा। हर कोई महिलाओं के इस कौशल को देख कर दंग रह गया। फोटो : एस के मुन्ना

बीएसएफ के जवानों ने ऊंटों के साथ एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। फोटो : एस के मुन्ना

इस अवसर पर आयोजित मारवाड़ श्री का खिताब जेठाराम बड़ला ने जीता। फोटो : एस के मुन्ना

वहीं मिस मारवाड़ का खिताब तमन्ना गौड़ ने अपने नाम किया। फोटो : एस के मुन्ना

विभिन्न प्रतियोगितओं में मारवाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। फोटो : एस के मुन्ना

बैंड की ओर से दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। फोटो : एस के मुन्ना

साथ ही बीएसएफ के जवान लतीफ खान एंड पार्टी की ओर से लंगा स्टाइल में दी गई प्रस्तुति ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। फोटो : एस के मुन्ना