
अरब सागर में ओखी चक्रवात के असर से थार प्रदेश में मौसम बदल गया।

जोधपुर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। और फिर हल्की बूंदाबांदी हुई।

इस वजह से दिनभर ठिठुरन का अहसास होता रहा। वहीं धूप और कोहरे का खेल भी चलता रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

बादल छंटते ही तेज सर्दी पडऩे का पूर्वानुमान है।

सूरज और बादलों की लुकाछिपी में सर्दी अपना खुमार दिखाया। जिससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े।

पर्वतीय स्थल माउंट आबू में तापमान ६ डिग्री रहने से वहां कड़ाके की ठंड रही। माउंट आबू में बरसात की संभावना बनी हुई है।

लोग अपने घरों से गर्म कपड़े पहन कर निकले और स्कूली बच्चों को भी ढक कर बाहर भेजा।