
बोरगांव खुर्द में सोमवार को हुए आम दंगल में धूम छड़ी पंजाब के पहलवान मनीष गुर्जर ने महाराष्ट्र के श्रीमंत भोसले को पटखनी देते हुए जीत हासिल की।

बतौर इनाम पंजाब के पहलवान को बुलेट गाड़ी दी गई।

स्व. हुकुम चंद यादव एवं स्व. रघुनाथ पंजारे रघु काका की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया।

आयोजन की शुरुआत छोटे पहलवानों से हुई।

बच्चों ने बढ़चढ़ कर कुश्ती में हिस्सा लिया और खूब इनाम जीते।

बाल पहलवान कालू ने भी अपने दाव पेंच से कई पहलवानों को पटखनी दी।

बच्चों का उत्साह देख ऐसा लग रहा था मानो कुश्ती के इस मेले में पहलवानों की बारिश हो रही हो।

यहां बच्चा-बच्चा बड़ों के बीच पहलवानी करते नजर आया।

बालिकाओं में शिवानी कनाडे, गोल्डी चावरे, प्रीति पटेल, खुशबू पटेल, नंदनी वर्मा, दिव्या डोंगरे, विजेता कैथवास, रोशनी पटेल, पायल पटेल, काजल पटेल, गहना मोदी ने कुश्ती लड़ी।