दमदम: दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, घना धुआं फैला
उत्तर 24 परगना जिले के दमदम के नागेरबाजार इलाके के जेसोर रोड में गुरुवार देर रात बनियान बनाने की फैक्ट्री और आइस्क्रीम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दूर-दूर तक आग का गुबार नजर आया। पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री से जुड़े गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, इसलिए आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।